danda-nagraja-mela

डांडा नागराजा : पौडी गढ़वाल के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री डांडा नागराजा मंदिर में पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी के पावन उत्सव पर राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। वहीँ लोक गायक मुकेश कठैत एवं जनार्दन नौटियाल के भजनों पर मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु जमकर थिरके।

लोक गायक मुकेश कठैत एवं उनकी टीम द्वारा विगत आठ वर्षों से डांडा नागराजा मेले के दिन भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। लेकिन लगातार दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण उनका भजन संध्या कार्यक्रम नही हो पाया था। जिस कारण उन्होंने दो साल की भरपाई आज कृष्ण जन्माष्टमी के पावन उत्सव पर पूरी कर दी।

कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक मुकेश कठैत ने श्रीगणेश वंदना स्तुति से की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं वासुकी फाउंडेशन के चीयरमेन पीएन शर्मा एवं श्रीडांडा नागराजा धर्म क्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष देशवाल ने सयुंक्त रूप में किया। इस अवसर पर लोक गायक मुकेश कठैत ने देणा होया मेरा डांडा का नागराजा गीत से श्रद्धालुओं को तिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीँ लोक गायक जनार्दन नौटियाल, मनीष लखेड़ा, किशन रावत, नरेन्द्र असवाल, लोक गायिका शकुंतला बुडकोटी द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं डांडा नागराजा पर आधरित भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी।

इसके अलावा कलाकर बोनी एवं चीनू गुसाई द्वारा राधा कृष्ण की झांकिया मनमोहक रही। भगवान श्रीकृष्ण जी के इस पावन जन्म उत्सव में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने भी शिकरत की। इस मौके पर विधायक ने पहली बार डांडा मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भजन सांध्य आयोजन करने पर लोक गायक मुकेश कठैत व सहयोगियों एवं मन्दिर समिति डांडा नागराजा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दो साल कोरोना के दौरान लोगो ने क्या कुछ नही खोया, इस भयानक पीड़ादायक बीते समय को भी स्मरण कर आगे भी सावधानी की जरूरत बतायी। इस दौरान विधायक कोली ने डांडा मन्दिर परिसर के फर्स पर टाइल्स के लिए दो लाख की धनराशि की घोषणा भी की।

यह पहली बार देखा गया कि इस पावन पर के अवसर पर विधायक के अलावा भाजपा के संगठन के तमाम पदाधिकारी, संघ प्रचारक व कांग्रेस के दिग्गज, पौडी विधानसभा में उम्मीदवारी की चाह रखने वाले भी सब एक साथ मंच पर नझर आए। सभी को वासुकी फाऊंडेशन की ओर से सिद्धपीठ डांडा नागराजा का स्मृति चिन्ह एवं भगवान श्रीकृष्ण का पटका एक साथ भेंट किया गया।danda-nagraja-mela

कार्यक्रम में कांग्रेस के विनोद धनोसी, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, भाष्कर बहुगुणा, तामेश्वर आर्य, इसके अलावा देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत, समाजसेवी जगमोहन डांगी, भाजपा नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी, भाजपा नेता ओपी भट्ट, आयोजन समिति की ओर से समिति अध्यक्ष शशिकांत चमोली, सचिव देवेन्द्र कुकरेती, आरपी बिजल्वाण, शिशपाल रावत, गुमान सिंह रावत, चैत सिंह बिष्ट, पुजारी गणेश देशवाल एवं विनोद देशवाल आदि का सहयोग रहा। मंच संचालन वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट ने किया।

डांडा नागराजा मंदिर से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट