pihu-negi-badminton

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी के कंडोलिया स्थित इण्डोर क्रीडा स्टेडियम में खेल विभाग व गढ़वाल बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय बालक एवं बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्गों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में नन्हे एवं युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बखूबी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का आकर्षण रही 9 साल की नन्ही शटलर पीहू नेगी। पीहू ने अन्डर 10 से लेकर अन्डर 19 तक के सारे खिताब अपने नामकर अपने से दस साल बड़ी खिलाड़ियों को भी धूल चटा दी।

कंडोलिया स्थित इण्डोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम आयु के एकल वर्ग में पीहू नेगी तथा युगल वर्ग में पीहू नेगी और हर्षिता की जोड़ी विजेता रही। पीहू नेगी अण्डर 13, अण्डर 15, अण्डर 17 व अण्डर 19 के सभी वर्गों में प्रथम स्थान पर रही। बालक एकल वर्ग में आदित्य रावत तथा युगल वर्ग में अश्विन और मृदुल की जोड़ी विजेता रही। 13 वर्ष से कम आयु के एकल बालिका वर्ग में पीहू नेगी तथा युगल वर्ग में पीहू नेगी और सृष्टि की जोड़ी विजेता रही. जबकि एकल बालक वर्ग में प्रेरित ममगाई तथा युगल वर्ग में प्रेरित ममगाई और तरूण पन्त की जोड़ी विजेता रही। 15 वर्ष से कम आयु के बालिका एकल वर्ग में पीहू नेगी तथा युगल वर्ग में शाम्भावी और शगुन की जोड़ी विजेता रही। बालक एकल वर्ग में शौर्य पन्त तथा युगल वर्ग में शौर्य पन्त और मोहित की जोड़ी विजेता रही। 17 वर्ष से कम आयु के बालिका एकल वर्ग पीहू नेगी तथा युगल वर्ग में पीहू नेगी और सृष्टि की जोड़ी विजेता रही जबकि बालक एकल वर्ग में शौर्य पन्त तथा युगल वर्ग में शौर्य पन्त और अक्षत की जोड़ी विजेता रही। 19 वर्ष से कम आयु के बालिका एकल वर्ग पीहू नेगी तथा युगल वर्ग में पीहू और सृष्टि की जोड़ी विजेता रही जबकि बालक एकल वर्ग में शौर्य पन्त तथा युगल वर्ग में शौर्य पन्त और शुभम की जोड़ी विजेता रही।

महिला ओपन के एकल वर्ग में उर्वशी रावत विजेता व नीतू पन्त उप विजेता रही। युगल वर्ग में नीतू पन्त व पीहू नेगी विजेता तथा उर्वशी व रेखा नेगी की जोड़ी उप विजेता रही। पुरूष ओपन के एकल वर्ग में गौरव रावत विजेता तथा शौर्य पन्त उप विजेता रहे। युगल वर्ग में गौरव रावत और शौर्य पन्त की जोड़ी विजेता तथा गणेश चंद्र और नीरज की जोड़ी उप विजेता रही। निर्णायक मंडल में जगदीश नेगी, अजय रावत, योगम्बर नेगी, महेंद्र नेगी, बुद्धिबल्लभ पंत रहे।