snowfall-in-pauri
Dehradun

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में कल रात से लगातार बारिश एवं भारी बर्फ़बारी चल रही है। जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट आने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की वजह से प्रशासन ने कल ही राज्य के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी।snowfall-in-uttarakhand

कल रात से पौड़ी जनपद के ख़िरसू, आडवाणी, देवा डांडा, बुवाखाल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रो में लगातार बारिश एवं बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है।jaraukhand

हालांकि जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से लेकर 12 तक स्कूलों की छुट्टी कल ही घोषित कर दी थी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो समय पर सूचना नही पहुच पाई। बारिश और बर्फबारी में भी छोटे-छोटे बच्चे जाते रहे। जिस वजह से छोटे बच्चों को ठंड में अत्यधिक परेशानी हुई।

बर्फबारी के चलते सड़क अवरुद्ध

रातभर हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते पौड़ी रामनगर हाईवे अवरुद्ध हो गया है। चैंरीखाल व बैजरों से आगे कुछ स्थानों पर भारी बरफ होने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ गई है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अभी मार्ग खोलने का काम भी शुरू नहीं हो पाया है। वहीं कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। मंगलवार शाम तक भी ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी जारी थी। यदि मौसम का यही हाल रहा तो ग्रामीण इलाकों में सब्जी दूध जैसी चीजों की पूर्ति प्रभावित हो सकती है।

बद्री-केदार सहित चारों धामों में भी जबरदस्त बर्फबारी

बदरीनाथ, केदारनाथ, सोनप्रयाग, गंगोत्री, यमनोत्री सहित हर्षिल की पहाड़ियों में कल रात से बारिश के साथ साथ जबरदस्त बर्फ़बारी चल रही है। बर्फ का मजा लेने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है।

snowfall-in-uttarakhandsnowfall-in-tehri

घुत्तु भिलंग, टिहरी गढ़वाल का नजारा

 रानीखेत ने ओढ़ी बर्फ की चादर

उधर कुमाऊ क्षेत्र में भी रानीखेत सहित कई जगहों पर कल रात से बारिश और हिमपात हो रहा है। रानीखेत शहर का नजारा देखने लायक है। दूनागिरी की पहाड़ी पूरी तरह बर्फ की चादर से ढकी हुई है।

यह भी देखें:

पेंशन बहाली मंच श्रीनगर गढ़वाल की बैठक में हुई रणनीतिक चर्चा