श्रीनगर: राजकीय इण्टर कॉलेज हिंसरियाखाल, ब्लॉक-कीर्तिनगर में प्रवक्ता-गणित के पद पर कार्यरत डॉ. हर्षमणि पाण्डेय के पुत्र अभिषेक पाण्डेय ने अपने प्रथम प्रयास में ही एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण करके राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में प्रवेश ले लिया है।

अभिषेक पाण्डेय ने इसी वर्ष 2023 में केन्द्रीय विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उन्होंने श्रीनगर शहर में सीबीएसई द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के उत्तीर्ण विद्यार्थियों में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये थे। अभिषेक पाण्डेय ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे श्रीनगर शहर में टॉप किया था। अभिषेक पाण्डेय ने पहले से ही तय किया था कि वे मेडिकल के क्षेत्र में जाकर अपनी सेवा समाज को देंगे।

अभिषेक पाण्डेय की माताजी रजनी पाण्डेय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीधार में विज्ञान अध्यापिका हैं। अभिषेक, ग्राम-चौण्ड,  पोस्ट-भरपूर, टिहरी गढ़वाल का मूल निवासी है। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने परिवार के सदस्यों और अपने शिक्षकों को दिया है।