icse-board-topper-vaibhav-pundir

पौड़ी गढ़वाल : कोरोना महामारी के चलते इस बार बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम देर से आ रहे हैं। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने ICSE व ISC की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं। जबकि CBSE बोर्ड के परिणाम के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सेंट थॉमस स्कूल में इस साल 10वीं के 95 व 12वीं के 56 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमे से सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। यही नहीं 10वीं के 33 व 12वीं के 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं में वैभव पुंडीर 98.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे, जबकि आयुष असवाल 97.6% द्वितीय, सूर्यांसी रौथाण 96.4% तृतीय स्थान पर रही। वहीँ 12वीं में हिया रावत 97.5% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे, आशुतोष जोशी 97.25% द्वितीय, अंबिका रावत 93.75% तृतीय स्थान पर रही।

सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी के लिए गर्व की बात है कि इस स्कूल के छात्र वैभव पुंडीर ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे जोन (बिजनौर डायस) में टॉप किया है। वैभव पुंडीर के पिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओलना, कल्जीखाल ब्लॉक  में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं जबकि माता श्रीमती रीना पुंडीर राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोब-श्रीकोट में प्रधानाध्यापिका हैं। वैभव की इस उपलब्धि पर पूर्व संकुल प्रभारी बालमणा महेश गिरी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचूर की प्रधानाध्यापिका आशा नेगी सहित कई शिक्षकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मेरिट लिस्ट में 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे छात्र आयुष असवाल कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मनियारस्यूस्यूं पट्टी के उज्जेडग़ांव का रहने वाला है। आयुष के पिता राकेश असवाल वाहन चालक हैं। जबकि आयुष की माता अनिता असवाल पूर्व बीडीसी सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें:

शत प्रतिशत रहा सेंट थेरेसा स्कूल श्रीनगर का रिजल्ट, 10वीं में श्रेया रावत व 12वीं में अकांक्षा रही टॉपर