श्रीनगर: राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, खिर्सू पौड़ी गढ़वाल में 24वां उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड के प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार गिरीश तिवारी गिर्दा के गीत कन घौंणी कुयेड़ी लगी, रुणझुणा पाणी पर छात्राओं द्वारा शानदार लोक नृत्य पेश किया गया। एवं उत्तराखंड मेरी मातृ भूमि गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में अंग्रेजी शिक्षक राकेश आर्य ने विद्यार्थियों को उत्तराखंड आंदोलन के समय शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं एवं आम जनता द्वारा किये गए संघर्ष की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अंग्रेजी प्रवक्ता आदित्य कांडपाल ने कहा कि जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड राज्य बना, वे अधूरे ही हैं। आज भी यहां की सबसे बड़ी समस्या पलायन है। जिसका मुख्य कारण बेरोजगारी है।
प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने विद्यालय परिवार एवं प्रदेशवासियों को 24वें राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी कठिन परिश्रम करें एवं संस्कारवान बने तो निश्चय ही उत्तराखंड का सही रूप में विकास होगा। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता आदित्य कांडपाल ने किया। उन्होंने अल्प समय में शानदार कार्यक्रम हेतु शिक्षिका मीना विष्ट एवं वंदना रावत की सराहना की।
इस अवसर पर साथी शिक्षक प्रवीण बिष्ट, प्रदीप कुमार, अरविंद काला, टीपी डिमरी, वरिष्ठ सहायक परमल लिंगवाल, विजेंद्र, शुभम एवं छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में स्थापना दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता एवं लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। कुमारी पुष्पा रानी ने उत्तराखंड के सर्जन पर अपनी अभिव्यक्ति दी। भौतिक प्रवक्ता डॉक्टर सरिता उनियाल एवं राज्य आंदोलनकारी मीना गैरोला ने उत्तराखंड के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमन लता पवार ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता उनियाल के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवी कुमारी प्रिया, आयुषी, काजल, नेहा, हेमा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।