shikshakon-ke-sath-abhadrata

देहरादून: टिहरी गढ़वाल के थत्यूड़, जौनपुर में आज शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ हुई अभद्रता व शिक्षकों की गाड़ियों को पहुचाई गयी क्षति की राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी टिहरी द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की गई। राजकीय शिक्षक संघ टिहरी के जनपद अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत व मंत्री डॉ. बुद्धि भट्ट ने सयुंक्त बयान में कहा कि यह घटना अक्षम्य है. उन्होंने कानून पर पूरा भरोसा जताते हुए उम्मीद जताई कि दोषियों के विरुद्ध हर हाल में उचित कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

इस घटना को लेकर उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री जौनपुर से फोन पर वार्ता की है और उन्हें हर तरह से सहयोग देने के लिए भरोसा दिया। इस संदर्भ में मंडलीय व प्रांन्तीय कार्यकारिणी ने भी आवश्यकता पड़ने पर सहयोग का आश्वासन जिला अध्यक्ष को दिया गया है। तथा दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर जनपद कार्यकारिणी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक टिहरी से मिलकर शिक्षकों को न्याय दिलाने का अनुरोध करेगी।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हम अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। हम सब मिलकर इस घटना की घोर निंदा करते हैं व पीड़ित शिक्षक शिक्षिकाओं को न्याय दिलाने के लिए कृतसंकल्प हैं। इस घटना के विरोध में समस्त शिक्षक एकजुट हैं। और कानून को हाथ मे लेने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही न होने तक हर स्तर पर इसका विरोध करेंगें।

राजकीय शिक्षक संघ ने की घटना की निंदा

जौनपुर ब्लॉक में शिक्षक/ शिक्षिकाओं के साथ हुई मारपीट/ अभद्रता का राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान तथा राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली ने ने कड़ें शब्दों में निंदा की। कहा कि राजकीय शिक्षक संघ इस मामले को शासन के संज्ञान में लाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि जनपद टिहरी के विकास खंड जौनपुर ब्लॉक में कुछ अराजक तत्वों ने हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मारपीट और गाली-गलौज की मै घोर भर्त्सना और निंदा करता हूँ । उन्होंने जनपद टिहरी की सम्मानित कार्यकारिणी राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड से निवेदन करता हूँ कि तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ ज़िलाधिकारी टिहरी से मिलकर कठोर कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है,आपकी प्रांतीय कार्यकारिणी आपके हर निर्णय में अडिगता से खड़ी मिलेगी चाहिए कैसी भी परिस्थितियों से गुजरना पड़े। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि हर स्तर पर इस घटना की निंदा करें। ताकि दोषियों को सजा मिले और सबक़ भी।

क्या है मामला

दरसल आज सुबह थत्यूड़ जौनपुर ब्लॉक के शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ थत्यूड़ महाविद्यालय के समीप वाहन रोककर अभद्रता करने का मामला सामने आया है. शिक्षकों ने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस को दी गई तहरीर में शिक्षिका संगीता थपलियाल, कुंसुम पंवार, मनीषा चंद, सुमिता रावत, मालती नौटियाल, रश्मि जोशी और अंकिता बंगारी ने बताया है कि सोमवार सुबह वह अपने सहकर्मियों के साथ देहरादून से निजी वाहन में अपने कार्यस्थल बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ आ रहे थे। थत्यूड़ महाविद्यालय के समीप टैक्सी यूनियन के कुछ लोगों ने जबरन उनके निजी वाहन रोककर शिक्षक दिनेश गुसाईं से मारपीट करनी शुरू कर दी। और शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता की। वाहन के टॉयरों की हवा निकाल कर उन्हें नीचे उतारा गया।

बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ तब जाकर वह अपने कार्य स्थल पहुंच पाए। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी आवश्यक है। इस बाबत थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि शिक्षकों और वाहन चालकों के बीच सवारी बिठाने को लेकर विवाद हुआ। शिक्षक अपने निजी वाहनों में कुछ सवारियां बिठाकर लाए थे। शिक्षकों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।