श्रीनगर गढ़वाल: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को पेंशन बहाली मंच श्रीनगर गढ़वाल की एक अहम बैठक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केशर कोटियाल जिला कोषाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा की गई जबकि इसका संचालन कैलाश पुण्डीर द्वारा किया गया। बैठक में विशेष रूप से आगामी 29 जनवरी 2019 को दिल्ली में आयोजित होने वाली एक दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल पर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 29 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस आयोजन में उत्तराखंड के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। वक्ताओं द्वारा उत्तराखंड राज्य की ओर से अधिक से अधिक प्रतिभाग कर अपनी जायज मांग को मनवाने की बात की गई। समानता के अधिकार के तहत पुरानी पेंशन सभी कार्मिकों अधिकारियों का अधिकार है। 2004 से नियुक्त सभी कर्मचारियों को उक्त पेंशन के बजाए अंशदायी पेंशन के नाम पर झुनझुना पकडा दिया गया है जिसका सभी वक्ताओं ने पुरजोर विरोध किया।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्रीनगर में स्थित प्रत्येक विभाग का प्रतिनिधित्व दिल्ली में होगा और पुनः बैठक की समीक्षा हेतु इसी हफ्ते बैठक की जाएगी।
इससे पूर्व भी 26 नवंबर 2018 को श्रीनगर शाखा से बड़ी संख्या में कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था बैठक में दुर्गेश बर्तवाल, जय प्रकाश डिमरी, महेश गिरि, बिजेंद्र कैन्थूला, राकेश रावत, कैलाश पुण्डीर, केशर कोटियाल, अरुण बडोनी, डीपी शर्मा , विवेक कपरवाण, देवेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:
18 वर्षों में पहली बार मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट: देहरादून प्रथम, देखें अन्य जिलों की रैंकिंग