gniot-workshop

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जी.एन.आई.ओ.टी., कॉलेज ने छात्रों को इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए दुनिया की टॉप टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से एक अनुबंध किया है जिसके अंतर्गत कॉलेज के छात्रों को आधुनिक तकनीक में ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही छात्र उन विषयों में प्रमाण पत्र भी हासिल कर सकेंगें।gniot-workshop

इसी क्रम में शनिवार को संस्थान परिसर में कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग के कुछ चयनित शिक्षकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे माइक्रोसॉफ्ट जुअना टेक्नोलॉजी के श्री कौशिक ने माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन अकेडमी से संबंधित विषयों पर आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी और इस अनुबंध का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डॉ राजदेव तिवारी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

जी.एन.आई.ओ.टी. में वैल्यू सेल द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शनिवार को जी.एन.आई.ओ.टी. कॉलेज ग्रेटर नोएडा में वैल्यू सेल द्वारा यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू और बिज़नेस एथिक्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व लगभग 110 फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ह्यूमन बिहेवियर और वैल्यूज का विकास था। ह्यूमन वैल्यूज के प्रोफेसर श्री मनोज कुमार गुप्ता इस कार्यक्रम के प्रेरक रहे। उन्होंने कहा की आजकल मनुष्य सिर्फ जीवन व्यतीत कर रहा है, उसे जी नहीं रहा क्योंकि उसके पास सुविधाएं तो बहुत हैं पर समय के आभाव के कारण सुकून नहीं है।gniot-workshop

निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने कहा की मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से लोगों के सुधार के लिए शिक्षाविदों का कर्तव्य है की सभी को समान शिक्षा का हक मिले व ऐसी कार्यशालाएं मानव कल्याण और राष्ट्र निर्माण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शिक्षाविदों और शिक्षकों को एक उपयोगी मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हेड एम.बी.ए. डॉ प्रियंका गौतम को बधाई दी।