Purnagiri Jan Shatabdi Express started running backwards

टनकपुर : दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को टनकपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले अचानक विपरीत दिशा में चलने लगी। ट्रेन के उल्टी दिशा में चलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब चार बजे दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस (5326) टनकपुर स्टेशन से करीब एक किमी पहले होम सिग्नल के पास एक गाय से टकरा गई। ट्रेन की स्पीड अधिक होने के कारण मवेशी कट गई। जिससे ट्रेन का प्रेशर पाइप फटने से प्रेशर डाउन हो गया। प्रेशर कम होने के बाद ट्रेन आगे बढऩे के बजाय अचानक पीछे की ओर दौड़ने लगी।

ड्राइवर ने ब्रेक मारने का काफी प्रयास किया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी और उसकी स्पीड बढ़ती चली गई। ट्रेन में दो एसी व 8 सामान्य बोगियां थी। जिसमें करीब 60 यात्री सवार थे। ट्रेन को पीछे जाते देख यात्रियों में हडकंप मच गया। लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना दी तो रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के दृष्टिगत हाई अलर्ट जारी करते हुए टनकपुर से खटीमा तक के सभी रेलवे क्रॉसिंग फाटकों को बंद कराया गया। टनकपुर से सात किमी दूर बनबसा स्टेशन पर ट्रेक पर पत्थर डालकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन पत्थरों को तोड़ती हुई आगे बढ़ गई। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा होता चकरपुर-खटीमा के बीच गेट संख्या 35 सी पर लाइन पर मिट्टी और बजरी डालकर किसी तरह ट्रेन को रोका गया। सही समय पर ट्रेन रुक गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन के पीछे जाने पर सभी को अलर्ट कर दिया था। ट्रेन के रुकते ही सवारियां में जान में जान आई और अपना सामान लेकर भाग खड़े हो गए। सूचना पर रेलवे के कई उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन करीब 20 किमी उल्टी दौड़ी। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीआरओ ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।