रुद्रप्रयाग: श्रीनगर-बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर के नजदीक मंगलवार को एक टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि 5 अन्य घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को कोटद्वार से रुद्रप्रयाग सवारियों को लेकर आ रही टाटा सूमो बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि फ़ौज में भर्ती होने के लिए कोटद्वार गए रुद्रप्रयाग कुछ युवक मंगलवार शाम को टाटा सूमो में बैठकर अपने गाँव वापस लौट रहे थे। कि तभी बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन में सवार अमित नेगी की मौत हो गई। जबकि चालक केशर सिंह, 21 वर्षीय अमित, 18 वर्षीय प्रियांशु निवासी, 19 वर्षीय नागचन्द्र घायल हो गए। जबकि चार अन्य को हल्की चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्यों में लग गए हैं।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड: यात्रियों से भरी बस का आधा हिस्सा सड़क से बाहर, हलक में अटकी 30 यात्रियों की जान