Garhwali Film Ajaan: उत्तराखंड की पहली सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘अजाण’ 19 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तराखंड के विभिन्न सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखंड मूल के लोगों के लिए इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल स्थित आर-आर सिनेमा हॉल में तथा द्वारका के वेगास मॉल में 19 अप्रैल से फिल्म ‘अजाण’ का रोजाना शाम 4 बजे से एक शो लगेगा। फिल्म देखने के लिए book my show से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा सिनेमा घर के काउंटर से भी फिल्म की टिकट खरीदी जा सकती है। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में यह फिल्म राजधानी देहरादून के सेंट्रियो मॉल में और कोटद्वार के प्राइड मॉल में भी 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
दिल्ली-एनसीआर में फिल्म ‘अजाण’ के प्रोमोशन को लेकर रविवार को उत्तराखंड की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘मेरु गौं’ के निर्माता राकेश गौड़ की अगुआई में दिल्ली के गढ़वाल भवन स्थित सभागार में फिल्म के निर्माता, निर्देशक तथा उत्तराखंड समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में फिल्म के प्रचार-प्रसार को लेकर उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर राकेश गौड़ ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक प्रवासी उत्तराखंडी भाई बहन इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल तक पहुंचे और फिल्म अजाण को भी मेरु गौं की तरह ब्लॉकबस्टर बनायें।
फिल्म के निर्माता राम नेगी हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन उत्तराखंड के मशहूर फिल्म निर्देशक अनुज जोशी ने किया है। इस फिल्म में भी उत्तराखंड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘मेरु गौं’ के कलाकारों की टीम ने अभिनय किया है। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड की पहली सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जो उत्तराखंड के पहाड़ों के लोगों के अपराध विहीन उच्च चरित्र को दर्शाती है। ‘अजाण’ का फिल्मांकन बॉलीवुड फिल्मों के स्तर का किया गया है। फिल्म की स्टोरी एक युवती की मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। उत्तराखंड में ऐसी घटनाएं जल्दी से होती नहीं है क्योंकि यहां के लोगों का चरित्र साफ है। और इस स्टोरी में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि जिस लड़की के मर्डर केस में उत्तराखंड के भोले-भाले व्यक्ति को फंसाने की कोशिश की जाती है वह खुद को कैसे बेगुनाह साबित करता है। यह फिल्म उत्तराखंड के सिनेमा को एक नई दिशा देगी और गढ़वाली फिल्मों के स्तर को नई ऊंचाई देगी।
बैठक में फिल्म के लेखक एवं निर्देशक अनुज जोशी, निर्माता राम नेगी, गढ़वाली फिल्म ‘घरजवैं’ के हीरो बलराज नेगी, ‘मेरु गौं’ फिल्म के निर्माता राकेश गौड़, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डॉ सतीश कालेश्वरी, फिल्म निर्मात्री सुशीला रावत, कुशाल सिंह बिष्ट, आरपी घिल्डियाल, हरी दत्त भट्ट, अजय बिष्ट, डॉ। कुसुम भट्ट, जगमोहन रावत, संजय उनियाल, कृष्णा गौड़, रिया शर्मा, अंजू बिष्ट भंडारी, गीता गुसाईं, मनोरमा भट्ट, रेनू जखमोला उनियाल, रेनू घिल्डियाल, अनु राणा, संतोष बडोनी, लता बवारी समेत कई लोग मौजूद थे।