श्रीनगर गढ़वाल: “स्वच्छता पखवाड़ा एवं पाठशाला कार्यक्रम” के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में नगर निगम के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगितायें आयोजित की गयी।

नगर आयुक्त /तहसील, उप जिलाधिकारी श्रीनगर एवं शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मीना गैरोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कक्षा 01 से 05, कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक तीन स्तरों में आयोजित चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताओं में कुल 93 छात्र छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे निम्नलिखित छात्र-छात्रायें अपने अपने वर्ग में अव्वल रहे।

प्राथमिक स्तर

निबन्ध प्रतियोगिता

  1. आरव- रा.प्रा.वि. न.पा. श्रीनगर- प्रथम
  2. आराध्या- रा.प्रा.वि. डांग ऐठाणा- द्वितीय
  3. अक्षत रा.प्रा.वि. श्रीकोट- तृतीय
  4. वैष्णवी रा.प्रा.वि. डांग ऐठाणा- चतुर्थ
  5. सानवी रा.प्रा.वि. गहड़- पंचम

चित्रकला प्रतियोगिता

  1. पीहू रा.प्रा.वि. श्रीकोट – प्रथम
  2. रुपेश रा.प्रा.वि. खण्डाह- द्वितीय
  3. ईशान रा.प्रा.वि. श्रीकोट – तृतीय
  4. नविका रा.प्रा.वि. स्वीत-  चतुर्थ
  5. सोनाक्षी रा.प्रा.वि. रेवड़ी- पंचम

स्लोगन प्रतियोगिता

  1. दीप कौर रा.प्रा.वि. न.पा. श्रीनगर- प्रथम
  2. सोनालिका रा.प्रा.वि. स्वीत- द्वितीय
  3. सुहेल रा.प्रा.वि. दिखोल्यूं- तृतीय
  4. आरुषि रा.प्रा.वि. श्रीकोट गंगानाली- चतुर्थ
  5. सुहेल रा.प्रा.वि. डॉग ऐठाणा-  पंचम

जूनियर स्तर

निबन्ध प्रतियोगिता

  1. इशिका रा.इ.का. खण्डाह- प्रथम
  2. शिवानी राणा जीजीआईसी श्रीनगर- द्वितीय
  3. अंबिका रा.इ.का. खण्डाह- तृतीय
  4. जयंती कंडारी रा.इ.का. दिखोल्यूं- चतुर्थ
  5. सोफिया न.पा.जू.हा. श्रीनगर- पंचम

चित्रकला प्रतियोगिता

  1. सोनाक्षी रावत रा.इ.का. दिखोल्यूँ- प्रथम
  2. आयुष नेगी रा.इ.का. खण्डाह- द्वितीय
  3. तनिष्का रा.इ.का. श्रीनगर- तृतीय
  4. स्नेहा रा.उ.मा.वि. श्रीकोट- चतुर्थ
  5. अफीफा रा.बा.इ.का. श्रीनगर- पंचम

स्लोगन प्रतियोगिता

  1. रिया रा.बा.इ.का. श्रीनगर- प्रथम
  2. साहिल पंवार रा.उ.मा.वि. गहड़- द्वितीय
  3. मीत कौर न.पा.जू.हा. श्रीनगर- तृतीय
  4. सार्थक रावत रा.इ.का. दिखोल्यूँ- चतुर्थ
  5. योगेश भंडारी रा.जू.हा. डांग- पंचम

सीनियर स्तर

निबन्ध प्रतियोगिता

  1. अर्पणा नौटियाल जीजीआईसी श्रीनगर- प्रथम
  2. कशिश जीजीआईसी श्रीनगर- द्वितीय
  3. अनिरुद्ध नेगी जीआईसी श्रीनगर- तृतीय
  4. योगिता जीआईसी स्वीत चतुर्थ
  5. सुचिता जीआईसी दिखोल्यूँ -पंचम

चित्रकला प्रतियोगिता

  1. मानसी जीजीआईसी श्रीनगर- प्रथम
  2. प्रिंसी जीआईसी स्वीत- द्वितीय
  3. प्रियांशी रा.उ. मा.वि. श्रीकोट- तृतीय
  4. तनुज जीआईसी श्रीनगर- चतुर्थ
  5. अल्फा जीजीआईसी श्रीनगर- पंचम

स्लोगन प्रतियोगिता

  1. मनोज जीआईसी खंडाह- प्रथम
  2. अनुज जीजीआईसी श्रीनगर- द्वितीय
  3. सक्षम जीआईसी श्रीनगर- तृतीय
  4. कृतिका जीआईसी स्वीत- चतुर्थ
  5. रतन जीआईसी दिखोल्यूँ- पंचम

विजेता प्रतिभागियों को पुरूष्कार एवं सार्टिफिकेट प्रदान किये गये।

निर्णायक मंडलों में प्रकाश कपरवाण, नीनू किमोठी, जय बहुगुणा, अनीता नेगी, मनोज नौडियाल, लता भूषण, जीएस गुसांई, दीना कुकशाल, लक्ष्मी रॉय, जया रावत, रोशनी फोंदणी, डीएस भंडारी, सरिता उनियाल,  पूनम काला, प्रियंका पंत, मंजू जुयाल, संतोष पोखरियाल, मुकेश काला, रोहित देवरानी और नवीन धारीवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना गैरोला और संचालन सरिता उनियाल द्वारा किया गया।