देहरादून: उत्तराखण्ड के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में अफगानिस्तान व बंग्ला देश की क्रिकेट टीमों के बीच 3, 5 एवं 7 जून को खेली जाने वाली तीन मैचों की T-20 क्रिकेट श्रृंखला खेलने पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आज (मंगलवार) रात 8 बजे से एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के साथ अपना पहला टी-20 प्रैक्टिस मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 24 मई को इसी स्टेडियम मे दूसरा और आखरी अभ्यास मैच खेला जायेगा। इन दोनों मैचों के लिए सीएयू ने दिल्ली के रणजी और आइपीएल खिलाड़ी पवन सुयाल को टीम में शामिल किया है। पवन सुयाल मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले हैं। पवन सुयाल के अलावा, इस सीजन में दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी खेल चुके कुणाल चंदेला भी सीएयू का हिस्सा हैं। सीएयू की ओर से 34 खिलाडियों की औपचारिक घोषणा कर दी है। कुनाल चंदेला, पवन सुयाल, करनवीर सिंह, शुभम पुंडीर, आर्य सेठी, वैभव पंवार, विशाल डंगवाल, धनराज शर्मा, सन्नी राणा, फतेह सिंह राणा, तनुष गुसाई, अग्रिम तिवारी, संयम अरोरा, मनीष गौर, प्रशांत चौहान, भानु प्रताप, पवन सुन्दरियाल, हिमांशु बिष्ट, जगमोहन नागरकोटी, अखिल रावत, रोहित डंगवाल, प्रदीप चमोली, खितेश तिवारी, नीरज सैनी, अभिनव बिष्ट, आदित्य सेठी,एकलव्य गुप्ता, कमल कनियाल, प्रतीक पंवार, मयंक मिश्रा, मनीष भारद्वाज, अमित चौधरी, एसएस किमोठी व एस गौतम शामिल है। कुमार थापा टीम मैनेजर, अमित पांडेय सहायक मैनेजर, अवनीश वर्मा हेड कोच मनीष गुरुंग को सहायक कोच बनाया गया है। आखिरी 11 खिलाडियों का चयन मैच से कुछ देर पहले किया जायेगा।