Cloud burst on Badrinath Highway : उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते आये दिन बादल फटने की घटनायें घट रही हैं। ताजा घटना श्रीनगर व रुद्रप्रयाग के बीच बदरीनाथ हाईवे पर हुई है। जानकारी के मुताबिक कल देर रात ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ के समीप बादल फटने से ऊपरी तरफ से भारी मलबा बदरीनाथ हाईवे पर आ गया। इस दौरान हाईवे किनारे खड़ा डीजल से भरा टैंकर मलबे के सैलाब में सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा। टैंकर में सवार चालक सहित एक अन्य व्यक्ति के लापता बताया जा रहा है। इसके अलावा सीमेंट से भरा ट्रक भी पानी व मलबे के उफान में सड़क से नीचे लटक गया। जबकि दो कारें मलबे में दब गईं।
पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद रेस्क्यू दल राहत व बचाव कार्य में जुट गया। मलबा में फंसे तीन वाहनों को रेस्क्यू दल ने किसी तरह बाहर निकाला। छोटे वाहनों को श्रीनगर-बडियारगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। जबकि बड़े वाहन प्रभावित क्षेत्र के दोनों तरफ खड़े हैं। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें देर रात से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी रही।
यह भी पढ़ें:
देहरादून: भारी बारिश के चलते उफनते नाले में बही कार, एक युवक की बचाई गई जान, दूसरे का शव बरामद