अध्यापक एवं छात्र कला प्रतिभा सम्मान समारोह-2023: पौड़ी जनपद के 15 विकासखण्डों की ब्लॉक स्तरीय कला विषय से संबंधित विधाओं में पोस्टर चित्रांकन, मुखौटा निर्माण छात्र छात्राओं द्वारा एवं लोक कथा, लघु कथा अध्यापकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं एवं कला अध्यापकों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता डायट चड़ीगांव पौड़ी में आयोजित हुई। जिसमें निम्नानुसार प्रतियोगिता का परिणाम रहा।

निर्णायक मण्डल द्वारा कला के स्तर को अधिक प्रभावशाली एवं कला के विकास हेतु सभी प्रतिभागियों को दिशा निर्देश देते हुए सराहनीय मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक अनुजा मैठाणी एवं विनय किमोठी ने प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालन में सराहनीय योगदान दिया। डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेठा ने प्रतियोगिता के अंत में सफल हुए छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों का कला के क्षेत्र में उत्साहवर्धन किया तथा निर्णायक मण्डल के मार्गदर्शन की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

निर्णायक मण्डल

  1. डॉ. धन सिंह बिष्ट, प्रोफेसर हे.न.ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल
  2. एकता बिष्ट, प्रोफेसर हे.न.ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल
  3. प्रेम मोहन डोभाल, पूर्व प्रधानाचार्य, अपर बाजार रूद्रप्रयाग

प्रतियोगिता में डायट के संकाय सदस्य जगमोहन सिंह कठैत, संगीता डोभाल, नीलिमा शर्मा आदि की उपस्थिति से प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी उत्साहित रहे. आयोजन में डायट के डीएल एड. प्रशिक्षु कला क्षेत्र में ज्ञान रखने वाले शंकर सुयाल एवं अरविन्द शाह ने आयोजन में सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन विनम किमोठी ने किया।