shiksha shilpee raashtreey sammaan 2021

राजकीय इन्टर काँलेज सुमाडी में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को शिक्षा के क्षेत्र में किये गये शैक्षिक नवाचार एवँ क्रियात्मक शोध के लिए शिक्षा शिल्पी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इन्हेँ यह सम्मान मौनतीर्थ हिन्दी विद्यापीठ प्रादेशिक शाखा छत्तीसगढ़, एमडी एजुकेशन सोसायटी सरायपाली द्वारा दिया जायेगा। ज्ञात हो यह सँस्था हर वर्ष भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्यारह शिक्षक, प्रोफेसर, प्रधानाचार्यों को शिक्षक दिवस के अवसर पर वर्चुवल कार्यक्रम द्वारा सम्मानित करने का कार्य करती है।

इस वर्ष ग्यारह शिक्षक विदों के साथ उत्तराखंड राज्य से शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला को यह गौरव प्राप्त हो रहा है। अकादमिक परिषद द्वारा चमोला का चयन छात्र-छात्राओँ पर किये गये नव अभिनव, शैक्षिक नवाचार एवं क्रियात्मक शोध के लिए दिया जा रहा है। चमोला ने शैक्षिक नवाचार एवं क्रियात्मक शोध को एक मॉड्यूल के रूप में तैयार किया है। जिसकी अनुशंसा विभागीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा भी की ग्ई है। अच्छी बात यह भी है कि जनपद पौडी के विभिन्न विद्यालयोँ में जा करके मॉड्यूल का छात्र छात्राओँ को निशुल्क वितरित किया गया। शिक्षक चमोला के इस कार्य की राष्ट्रीय सँस्थाओँ द्वारा भी प्रशंसा की ग्ई। साहित्य अकादमी भारत विहार द्वारा इस पुस्तक पर साहित्य अकादमी रत्न अवार्ड भी दिया गया।