श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी मे हिन्दी अध्यापक, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अखिलेश चन्द्र चमोला तथा राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में गणित प्रवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी ने आगामी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के के लिए निम्लिखित टिप्स दिए.
• अपनी तैयारी पर ध्यान दें ”सकारात्मक सोच रखें ‘समय के साथ पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें.
• ‘रटने के बजाय समझने का प्रयास करें
• ‘समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें
• ‘परीक्षा के समय अपनी पुस्तक न बदले ‘जिस पुस्तक का पहले से अध्ययन कर रहें है उसी पुस्तक का अध्ययन करें.
• ‘अपने प्रश्नों को क्रमानुसार ही करें
• ‘प्रश्न न0 बीच में ही डालें
• ‘नया प्रश्न पांच लाइन छोडकर शुरू करें
• ‘शीर्षक व उद्धरण मोटे अक्षरों में लिखते हुए रेखांकित करें
• ‘प्रश्न हल करते समय समय का ध्यान रखें
• ‘खान पान का ध्यान रखें ‘ हल्का भोजन करें ‘रात में जल्दी सोयें और सुबह जल्दी उठे’
• अपना आत्मविश्वास बनाये रखें’.