श्रीनगर गढ़वाल: ‘‘भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण’’ पर निकले उत्तराखंड के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के हाईस्कूल बोर्ड के 55 मेधावी छात्र-छात्राएं आज शाम वापस अपने-अपने घर पहुँच गए हैं। बतादें कि विधायक विनोद कंडारी की पहल पर देवप्रयाग विधानसभा के 55 मेधावी छात्र-छात्राओं का एक दल 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर श्रीनगर से होते हुए देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों को देखने के लिए निकला था.

devprayag-meritorious-student

इस भ्रमण के दौरान मेधावी बच्चों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड, राज्यपाल उत्तराखंड, आचार्य बालकृष्ण उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोस्यारी,  मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की. इसके अलावा बच्चों को IMA देहरादून, FRI देहरादून, विज्ञान धाम, मनसा देवी, पतंजलि योग पीठ, IIT रूड़की,  इंडिया गेट, संसद भवन, लोकसभा, राज्यसभा आदि देश के प्रतिष्ठित संस्थान, ऐतिहासिक धरोहरों सहित तमाम राष्ट्रीय महत्व वाले संस्थान दिखाए गए हैं।

का भ्रमण किया. इसके अलावा बच्चों ने हंस फाउंडेशन के प्रेरणा श्रोत समाज सेवी माताश्री मंगला जी एवं श्री भोलेजी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ दिलवर सिंह रावत, राजेश सेमवाल, मेहरबान सिंह पंवार, विजय मोहन गैरोला, विनोद ममगाई, उमेद सिंह मेहरा, देशपाल नेगी, जयलाल, पूर्वा नन्द बंगवाल, जगदीश चमोला, नरेन्द्र तिवारी, राकेश चन्द्र, आभा कठैत, दीपा, कुमारी सरिता आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।