उत्तरकाशी: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद से एक दुखद खबर आ रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार शाम को गंगोत्री राजमार्ग पर एक टेंपो ट्रेवलर अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर भागीरथी नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव एवं राहत दल के साथ आला-अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को उत्तरकाशी के गंगोत्री राजमार्ग पर सुनागर और भुक्की के बीच यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवलर अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे गंगा भागीरथी नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रेवलर सवार तीर्थयात्री थे और गंगोत्री से लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर प्रशासन,पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव में जुट गर्इ है।
बताया जा रहा है कि यात्री गुजरात के राजकोट के हैं। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए शवों को खार्इ से बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही घायलों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण शवों के रेस्क्यू में परेशानी हो रही है।