ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के जीटा-1, स्थित ATS बिल्डर के अंडर कंस्ट्रक्शन टावर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस बहुमंजिला इमारत से धुंए का गुबार निकलने लगा। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। और नहीं आग के लगने के कारणों का पता चल पाया है।
ATS बिल्डर की बहुमाजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग, जिसमे आग लगने की खबर है वह जीटा-1 के AVJ हाइट्स के पास वाली बिल्डिंग है।