देहरादून: रविवार को प्रेस क्लब, देहरादून में सामाजिक संस्था हिल्स डेवलपमेंट मिशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह तथा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इसके बाद संस्था के अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने संस्था द्वारा किए गए एवं सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
इस अवसर पर रघुवीर बिष्ट ने कहा कि संकल्प खेतवाल व उनकी टीम ने उत्तराखंड की संस्कृति को पूरे देश के सामने प्रस्तुत कर हम सब प्रदेश वासियों का गौरव बढ़ाया। स्टार प्लस चैनल के दिल है हिंदुस्तानी कार्यक्रम के प्रतिभागी के तौर पर अपनी टीम द्वारा पहाड़ी गानों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले युवा लोक गायक संकल्प खेतवाल का अभिनंदन किया तथा उन्हें सम्मानित किया।
देखिये संकल्प खेतवाल की आवाज में आज के प्रोग्राम में गए गाने का विडियो:
इसके बाद संस्था द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती नीलम बौठियाल, कमांडेंट, सीआरपीएफ को सम्मानित किया। नीलम बौठियाल का सम्मान समस्त पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं का सम्मान है। जिनके अदम्य साहस महिलाओं के लिए प्रेरणादाई है।
उसके बाद संस्था द्वारा गढ़वाली गीतों के प्रसिद्ध युवा लोक गायक मास्टर करन रावत तथा रोहित चौहान को सम्मानित किया। इसके तुरंत बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह में गेस्ट के तौर पर पधारे स्टार प्लस फेम संकल्प खेतवाल ने अपनी दिलकश आवाज में गढ़वाली गीत गाकर उपस्थित जनता को मत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद युवा गायकों मास्टर करन रावत तथा रोहित चौहान ने अपने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांधा तथा दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता शाह लोहानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र चौहान तथा लोक गायिका कल्पना चौहान भी उपस्थित तथा समाज सेवी ललित जोशी, आचार्य विपिन जोशी, कुर्मांचल परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था के गणेश कांडपाल, अनिल रावत, रूपेंद्र रावत, देवेंद्र कांडपाल, कैलाश जोशी अकेला, मोहन रावत उत्तराखंड उत्तराखंडी, गोपाल गुसाईं नरेंद्र रावत, आदि उपस्थित रहे।