कोटद्वार : जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए 16 गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार स्वतंत्र सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम हेलीकॉप्टर से गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के मुख्यालय लैंसडौन में लाया गया है। जहाँ सेना के अधिकारियों और जवानों ने दी शहीद को श्रद्धाजंलि दी।
बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी गई थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पौड़ी गढ़वाल निवासी सूबेदार स्वतंत्र सिंह सहित सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। 16 गढ़वाल राइफल में सूबेदार स्वतंत्र सिंह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के अतंर्गत ग्राम ओड़ियारी के रहने वाले थे। और इन दिनों जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात थे। स्वतंत्र सिंह एक महीने पहले ही छुट्टी खत्म कर वापस लौटे थे। स्वतंत्र सिंह के परिवार में उनकी माता, पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। शुक्रवार शाम उनका पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के मुख्यालय लैंसडौन में लाया गया है।