The quarantine youth are engaged in grooming the school

सतपुली : विकासखंड एकेश्वर के अन्तर्गत ग्राम सभा बौंसाल में प्राथमिक विद्यालय बौंसालधार मे लॉकडाउन के बाद दिल्ली, गुडगांव व अन्य शहरों से आए प्रवासी युवा 14 दिन के क्वारंटाइन रह रहे। युवा दो महीने से बंद पड़े स्कूल की झाड़ियों को काटकर सफाई में लगे हैं ओर स्कूल को संवारने में लगे हैं।

ग्राम प्रधान विकास रावत ने कहा कि ये सभी युवा अपने गांव के लिए बहुत चिन्तित है और आने वाले समय में गांव में ही रोजगार करने के लिए तैयार है। साथ ही कहा कि जो स्कूल है वह गांव से लगभग डेढ किमी दूर है जहाँ बिजली की कोई सुविधा नही है और शासन प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया जा चुका लेकिन कोई सुध लेना वाला नही है. जिसके बाद स्वयं ही बिजली के लिये सौर ऊर्जा की व्यवस्था ग्राम करायी। क्वारंटाइन सेंटर में पानी की कमी होने पर जल संस्थान पौड़ी से टैंकर मंगवा पानी की टंकी भरी गयी।

उसके बाद गांव से लगभग 6 किमी दूर पेयजल के स्त्रोत में पैदल चलकर गांव के युवाओं द्वारा टूटी हुई पानी की लाइन बनायी गई। वहीँ ग्राम प्रधान द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में खाना व समय समय पर फलों की व्यवस्था की जा रही है।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र