heavy-rain-in-uttarakhand

दो दिनों से पूरा उत्तर भारत बारिश में भीगा हुआ है। मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश, तेज हवाएं और ओले गिरने से ठंड भी अचानक फिर बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने से जनजीवन पर भी फर्क पड़ा है। ‌उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक लगातार जारी रही। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं बारिश और घने काले बादल छाए हुए हैं।

उत्तराखंड में 22 मार्च तक बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शुक्रवार शाम से बारिश हो रही है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने राज्य में 22 मार्च तक बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं। ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की आशंका भी जाहिर की हैं। लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 62 एमएम बारिश हुई हैं। देहरादून में 25 एमएम बारिश 24 घंटे के भीतर हो चुकी है। कई इलाकों में बारिश जारी है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथोरागढ जैसे जिलों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया हैं। हरिद्वार में भी बारिश हो रही हैं।

पर्यटन नगरी मसूरी में शुक्रवार देर रात्रि से हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया बारिश के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। वहीं तापमान में भारी गिरावट के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया ठंड से बचने के लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। बारिश के कारण देश विदेश से मसूरी घूमने आए पर्यटक भी होटलों में कैद रहे जिससे माल रोड सहित पर्यटक स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया, इस दौरान दुकानदार भी दुकानों में खाली बैठे हुए नजर आए।

उत्तराखंड में बर्फबारी के येलो अलर्ट के बीच मौसम बिगड़ा और बदरी-केदार, हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम में आए बदलाव से फिर ठंड लौट आई है। वहीं केदारनाथ में रुक-रुककर बर्फबारी होने से यहां चार इंच  बर्फ जम गई है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। ‌उत्तर प्रदेश में बादलों ने डेरा जमा रखा है। बारिश होने की वजह से कई राज्यों में किसानों की फसलें भी खराब  हुई है।‌ बेमौसम की बारिश होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं।

दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार दोपहर को तेज हवाओं और गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान कुछ जगहों पर भारी ओलावृष्टि भी देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच आसमान में घने बादल छाए रहने से चारों ओर अंधेरा भी छा गया।

शनिवार को कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा में बारिश हुई हैं। वहीं, अयोध्या, प्रयागराज में बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 4 दिन यानी 22 मार्च तक यूपी का मौसम ऐसा ही उलटफेर भरा रहेगा। ललितपुर और झांसी में ओले गिरे थे। ललितपुर में ओले गिरने से खेत में काम कर रहे 5 किसान घायल हो गए। वहीं, फसलों का भी नुकसान हुआ। यहां शनिवार को किसान ओले से खराब हुई फसलों को लेकर एसडीएम के यहां पहुंच गए। सीएम योगी ने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है। वहीं, बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र में तेजी से राहत कार्य करने की कहा है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 शहरों के लिए बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है। इनमें सीतापुर‚ शाहजहांपुर‚ बाराबंकी‚ कौशांबी, प्रयागराज‚ सोनभद्र‚ मिर्जापुर‚ भदोही‚ बस्ती‚ सिद्धार्थनगर‚ गोंड़ा‚ बलरामपुर‚ श्रावस्ती‚ बहराइच‚ शामली‚ मुजफ्फरनगर‚ बागपत‚ मेरठ हैं। शुक्रवार को 36.2°C के साथ वाराणसी सबसे गर्म जिला रहा है। वहीं, 16.3°C के साथ बरेली सबसे ठंडा शहर रिकॉर्ड किया गया।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आज अचानक मौसम परिवर्तन के चलते कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। गर्मी के बीच देशभर के मौसम का हाल बदल गया है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों समेत कई राज्यों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में 18 से 20 तक बारिश की संभावना है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई।