two-headed-child

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला ने दो सिर वाले एक बच्चे को जन्म दिया है। दो सिर वाले बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। वहीं इस अद्भुत बच्चे की खबर आग की तरह फैल गई। लोगों को जब इस बच्चे के बारे में जानकारी मिली, तो आस-पास के इलाके के लोग बड़ी संख्या में काशीपुर के सूद अस्पताल में जुटने लगे। हालाँकि इस दो सिर वाले बच्चे की पैदा होने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। दो सिर वाले बच्चे को देखने के लिए आस-पास के इलाके के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंचने लगे थे। लेकिन बच्चे की मौत की खबर के बाद सभी में मायूसी छा गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा तहसील के हरदेव सिंह की 2 साल पहले एक बिटिया हुई थी जिसके बाद अब दोबारा हरदेव सिंह की पत्नी दीपा गर्भवती हो गई। आज दोपहर बाद हरदेव सिंह अपनी पत्नी दीपा को लेकर काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित सूद अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टर मीनू सूद ने दीपा का अल्ट्रासाउंड करवाया। जिसमें दो सिर वाले बच्चे के होने की पुष्टि हुई जिसके बाद डॉक्टर मीनू सूद ने पीड़िता का प्रसव कराया। डॉ. मीनू सूद के मुताबिक बच्चे के दो सिर होने के अलावा उसके होंठ कटे हुए थे तथा दोनों सिर में पानी भरा हुआ था जिसके कारण उसका जीवित रह पाना बड़ा मुश्किल था।

यह भी पढ़ें:

टिहरी बना जीपीएल सीजन-3 टी20 क्रिकेट का विजेता