Shrimad Bhagwat Katha organized in Chopra.

पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के चोपड़ा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यही नहीं श्रद्धालुओं के साथ राजनीतिक दलों के दिगज नेता लोग भी आ रहे हैं।

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में पांचवें दिन आज उत्तराखंड लोक भाषा संस्कृति की पताका फहराने वाले वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गणी, प्रेस क्लब पौड़ी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ विशेश्वर बलोधी, वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत अजेय, सूरज कुकरेती, ब्लॉक प्रमुख कालसी देहरादून मटोली सिंह चौहान, प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, जिला पंचायत सदस्य गढकोट संजय डबराल, कांग्रेस महिला नेत्री कोटद्वार रजना रावत, भाजपा की प्रदेश कार्य करणी सदस्य सुमनलता ध्यानी, मां भुवनेश्वरी मंदिर मिशन ट्रस्ट की पूरी कार्यकरणी सहित कई समाजिक,राजनैतिक दलों एवं कई विकासखंडों के पंचायत प्रतिनिधि व कर्मचारी अधिकारीगण भी कथा श्रवण करने चोपड़ा गांव पहुंचे। इस दौरान सभी ने व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया।

कथा श्रवण करने पहुंचे सभी प्रमुख व्यक्तियों का कथा श्रवण के दौरान व्यासपीठ की तरफ से कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा एवं द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा, प्रेम प्रकाश कुकरेती द्वारा आगंतुकों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा आयोजन प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा द्वारा अपने सास ससुर और प्रमुख द्वारिखाल महेंद्र सिंह राणा एवं उनके बड़े भाई मतवार सिंह राणा, छोटे भाई मुकेश राणा द्वारा अपने माता पिता एवं पित्रों की स्मृति में चोपड़ा गांव में आयोजित किया जा रहा है।

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा व्यास आचार्य शिव प्रसाद मंमगांई द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख महेंद्र कुमार, कनिष्ठ प्रमूख अर्जुन सिंह पटवाल, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह रावत, राकेश असवाल, द्वारीखाल प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, संजीव जुयाल, सौरभ डोबरियाल, राकेश नैथानी, संतोष रावत, अशोक रावत, दिगंबर रावत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट  जगमोहन डांगी