mundneshwar-inter-college

Pauri Garhwal News: पौड़ी जिले के विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मुंडनेश्वर का नाम स्व. नरेंद्र उनियाल के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार को स्कूल में अभिभावकों ने बैठक कर प्रधानाचार्य के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी कल्जीखाल को स्कूल का नाम नहीं बदले जाने का प्रस्ताव भेजा है।

शुक्रवार को स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में अभिभावकों व स्थानीय ग्रामीणों ने शासन के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि मुंडनेश्वर महादेव के नाम से स्थापित विद्यालय का नाम बदल गया तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक में अभिभावक संघ के अध्यक्ष ग्राम प्रधान सागुंड़ा कुलदीप मंजेडा, एसएमसी अध्यक्ष कोतवाल सिंह नेगी, ग्राम प्रधान मिरचोडा बीरा लाल, ग्राम प्रधान सूला बबीता देवी, ग्राम प्रधान सकनौली रोशन लाल, पूर्व प्रधान सूला सुशीला देवी, क्षेत्रीय ग्रामीण मंगतराम उनियाल, विद्यादत्त शर्मा, दिनेश चंद्र, हृदय राम, संजय, जसवंत सिंह नेगी, दिनेश खर्कवाल, विनोद सिंह नेगी आदि ने कहा कि मुंडनेश्वर महादेव के नाम से स्थापित विद्यालय का नाम किसी भी कीमत पर बदलने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्व. नरेंद्र उनियाल के नाम से किसी नए प्रतिष्ठान की स्थापना अगर क्षेत्र में की जाती है तो उसका ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा। प्रधानाचार्य उत्तम सिंह गुसांई द्वारा शासन द्वारा उन्हें मिले प्रस्ताव की जानकारी दी। बताया कि अभिभावकों का विरोध प्रस्ताव खंड शिक्षा अधिकारी कल्जीखाल कार्यालय को भेजा जाएगा।