Corona in Uttarakhand : देश के पांच राज्यों में एक बार फिर से कोरोना सक्रमण में मामले बढ़ने लगे हैं। हालाँकि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। सोमवार को प्रदेश के छह जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नही आया। वर्तमान में उत्तराखंड में मात्र 411 सक्रिय मरीज हैं। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 96,719 हो गई है। वहीँ अब तक कोरोना संक्रमित 1689 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
इसबीच देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी की खबर मिल रही है। इन पांच राज्यों से उत्तराखंड पहुंच रहे लोगों से राज्य के लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अब इन राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन राज्यों के यात्रियों का राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशन और देहरादून हवाई अड्डे पर पर रेंडम कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है। तथा जिनमें कोई भी लक्षण पाया जाएगा, उनकी अवश्य जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: