cocktail party in marriage

भुली कन्यादान योजना : शादी-समारोह में शराब के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए उत्तराखंड की देवप्रयाग पुलिस ने एक खास पहल शुरू की है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस योजना को भुली कन्यादान योजना नाम दिया है। इसके तहत जो भी दुल्हन अपनी शादी में शराब (कॉकटेल पार्टी) का विरोध करेगी, उसे पुलिस दस हजार रुपये की धनराशि भुली कन्या दान के तौर पर पुरस्कार स्वरूप भेंट करेगी। खास बात यह है कि पुरस्कार राशि पुलिस स्टाफ अपने वेतन से देगा।

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी 101 गांवों में इसकी शुरुआत की जायेगी। उन्होंने बताया कि शादियों में शराब का प्रचलन सामाजिक बुराई के तौर पर तेजी से जगह बना रहा है। शादियों में काकटेल पार्टियों को वधू पक्ष की ओर से भी आयोजित किया जाने लगा है। सामाजिक दबाव के कारण ज्यादातर लड़कियां इसका विरोध नहीं कर पाती हैं। काकटेल पार्टियों की वजह से कई बार मारपीट और हंगामे की नौबत आ जाती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में देवप्रयाग थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की एक बैठक भी आयोजित की गई थी। जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधानों ने देवप्रयाग पुलिस की पहल का भरपूर स्वागत करते हुए इसे बहुत सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा इससे समाज में जहां नई जागरूकता आयेगी वहीं धन की बर्बादी पर रोक लगाने में काफी हद तक मदद भी मिलेगी। साथ ही शराब से तबाह हो रहे परिवारों को भी राहत मिलेगी। बैठक में ग्राम प्रधान दीपक बेडवाल, उमेर सिंह रावत, नरेश सिंह, मुकेश सिंह, रजनी देवी, बबिता देवी, वीरपाल, नरेंद्र सिंह आदि ने पुलिस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।