श्रीनगर गढ़वाल: नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी के वाहन पर पत्थर फेंकने वाले तीन युवकों को कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल सोमवार देर रात शराब के नशे में एक युवक ने नगर निगम तिराहे के पास महापौर के वाहन पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया था. गनीमत रही कि उस दौरान महापौर वाहन में मौजूद नहीं थीं।
मामले को लेकर वाहन चालक प्रफुल्ल नेगी ने कोतवाली में सूचना दी कि नगर पालिका तिराहे के पास कुछ शरारती व असामाजिक तत्व शराब के नशे में हुड़दंग कर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान नगर निगम के वाहन चालक प्रफुल्ल नेगी के साथ शराब के नशे में धुत युवक विवाद कर गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान एक युवक द्वारा नगर निगम महापौर के वाहन को पत्थर मारकर वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। बताया कि पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज आदि का अवलोकन करने व आस पास पूछताछ की। बताया कि वाहन पर पत्थर मारने वाले युवक को पुलिस ने रात्रि ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो युवकों को मंगलवार सुबह अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि मामले में मुख्य आरोपी अभय रावत (22), निवासी न्यू डांग श्रीनगर, आयुष मड़ोली (27), निवासी- न्यू डांग श्रीनगर, गौतम (22), निवासी- वाल्मीकि मन्दिर मिस्त्री मौहल्ला, श्रीनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।