bhilanga-river

घनसाली: बीते रविवार को घनसाली में भिलंगना नदी किनारे खेलने के दौरान लापता हुए तीन बच्चों में से अब तक दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए है। जबकि तीसरे की तलाश जारी है। बता दें कि एक बच्चे का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया था। जबकि एक बच्चे का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया है। एक बच्चा अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।

मंगलवार को अभिषेक ममगई (12 वर्ष) पुत्र भगवती प्रसाद का शव नदी से बरामद किया गया था। आज बुधबार को दूसरे बच्चे आयुष (10 वर्ष) पुत्र राकेश सिंह का शव भी नदी से निकाल लिया गया है। थाना प्रभारी के के टम्टा ने बताया शव को पीएम करवाने की बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। तीसरे बच्चे धीरज (08 वर्ष) पुत्र उमा देवी की तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम भिलंगना नदी में सर्च आपरेशन चला रही है।

बतादें की रविवार को घनसाली कस्बे के रहने वाले अभिषेक (12 वर्ष), आयुष (10 वर्ष) और धीरज (08 वर्ष) अपने साथी देवेश (10 वर्ष) के साथ शाम पांच बजे गांव के नीचे भिलंगना नदी किनारे खेलने गए थे। जब शाम को बच्चे वापस नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जब रात तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थक हारकर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस बारे में जब चौथे बच्चे देवेश से पूछा तब जाकर घटना का पता चला। पुलिस के अनुसार देवेश ने बताया कि तीनों बच्चे टायर-ट्यूब के सहारे नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह डर से उनके साथ नहीं बैठा और घर लौट आया। डर के मारे उसने किसी को कुछ नहीं बताया।