विकासखंड कल्जीखाल के राज्कीय इंटर कॉलेज कॉसखेत में आज से 3 दिवसीय शरदकालीन/शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, विशिष्ट अतिथि महेन्द्र राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी, संजय कुमार, खेल समन्वयक अनिल भट्ट एवं विद्यालयों से आये समन्वयकों एवं अध्यापकों द्वारा मां सारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के आगमन पर स्कूली छात्रों (स्काउट गाइड) द्वारा स्वागत किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व विशिष्ट खिलाडी शुभम द्वारा मसाल जलाकर क्रीडास्थल का परिभ्रमण किया गया। आज संपन्न हुयी प्रतियोगिताओं में 400 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में कुमारी सुधा दिवई प्रथम, कुमारी मान्या डुंक नगर द्वितीय, कुमारी कषिश किमोली मिरचोडा तृतीय रहे। वहीँ 200 मीटर बालिका दौड़ में कुमारी आरूषि किमोली प्रथम, कुमारी दिया पयासू चॉदनी धार द्वितीय, कुमारी दीपिका तुदैड तृतीय रहे। जबकि बालक 200 मीटर दौड़ में समर बूंगा प्रथम, प्रशान्त बडखोलू द्वितीय, मंयक नालई तृतीय रहे।
अपने सम्बोधन में प्रमुख बीना राणा ने कहा कि मुझे मुख्य अतिथि बनाने पर आयोजको का धन्यवाद करना चाहती हूँ। हमारे द्वारा पूर्व में भी छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री बांटी गई। मै गुरूजनों का हमेशा से सम्मान करती आई हूँ, आज उन्ही की कृपा से हम यहा तक पहुंचे है। हमारे यहा खेल प्रतिभा की कमी नही है, इन बच्चों में कई प्रतिभाए छुपी है। केवल इनको निखारने की जरूरत है। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री उदीयमान खेल योजना लांज की जो दुर्गम एवं सुदूरवर्ती ग्रामीणों के गरीब बच्चो का लाभ मिला रहा है। उन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। और हर माह 1500 धन राशि सीधे खिलाड़ी के खाते में आयेंगे इसके अलावा आजकल सरकारी नौकरियों में भी खेल में आरक्षण का प्राविधान किया गया है।
मेरा अपने गुरूजन से आग्रह है कि वे इन प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उनके भविष्य के बारे तराशने का कार्य करे। जिसकी जिस खेल में रूचि है उसकों उसी के अनुसार प्रशिक्षित करे। आज हमारे बच्चे राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में अपने परचम लहरा रहे है। मै सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। मैं अपनी तरफ से आयोजक मण्डल को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 11,000 रुपए पारतोषिक प्रदान किया तथा विकासखण्ड के अन्तर्गत बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिया।
इस मौके पर प्रमुख बीना राणा ने मंच से उच्च आदर्श राइका कॉसखेत के क्रीडास्थल निर्माण के विस्तारीकरण लिए 3.00 लाख रूपये की घोषणा की। उन्होंने कहां कि इस क्रीडास्थल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाऐगा, जिससे आगामी खेल कूद प्रातियोगिता कराने में कोई परेशानी न हो।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी धनेश्वर प्रसाद, कनिष्ट प्रमुख अर्जुन पटवाल, पंचायत सदस्य, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक संगवान, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के अध्यक्ष सुभाष कुमार, जू.हाई.स्कूल के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुकरेती, ब्लाक मंत्री विपिन भट्ट, ब्लाक मंत्री सूर्यापाल भण्डारी, श्रीमती इंदुबाला, पीएलवी एवं क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी जगमोहन डांगी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंदर कुमार, ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, समाजसेवी जसवीर रावत, ग्राम प्रधान थपला राकेश कुमार, ग्राम प्रधान बीडकोट आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दीपक ग्वाड़ी ने किया। खेल प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों एवं आयोजक मंडल के लिए भोजन की व्यवस्था, राष्ट्रपति पुरुस्कृत प्राथमिक विद्यालय नींबू चौड़ की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी नैथानी ने की। इस अवसर पर पूर्व में कल्जीखाल विकास खंड में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षिका लक्ष्मी नैथानी को मुख्यातिथि प्रमुख बीना राणा द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
जगमोहन डांगी