पौड़ी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी में पौड़ी जनपद के व्यायाम शिक्षकों का तीन दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस प्रशिक्षण में व्यायाम शिक्षकों ने खेल प्रशिक्षकों के द्वारा फुटबॉल के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. जिसके अंतर्गत नए नियमों की जानकारी मैदान, निर्माण की जानकारी, ऑफि सेटिंग की जानकारी, कोचिंग किस प्रकार से छात्रों की दिया जाय कि अच्छी टीम तैयार कर सकें, इस बारे में व्यायाम शिक्षकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी.
इन तीन दिवसों में मुख्य संदर्भ दाता फुटबॉल फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील रावत और उनके साथ नवीन चंद्र कंडवाल ने व्यायाम शिक्षकों को फुटबॉल की बारीकियां से गहराई से अवगत कराया. गौरतलब है कि सुनील रावत राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और कोच रहे हैं. वे 2007 में अंडर 14 बालक वर्ग के कोच रहे हैं. तथा 2017 में चीन में संपन्न हुई फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली अंडर 18 बालक वर्ग टीम के कोच रहे हैं. वहीँ दूसरे फुटबॉल प्रशिक्षक नवीन चंद्र कंडवाल मध्य प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड होने के बाद अब उत्तराखंड में खेल विभाग देहरादून में फुटबॉल प्रशिक्षक है.
प्रथम दिवस पर इस कार्यक्रम की समन्वयक डाइट संस्थान के अध्यापक विनय किमोठी ने विस्तार से प्रशिक्षण के डिजाइन के विषय में अवगत कराया. समापन अवसर पर डायट प्राचार्य डॉक्टर एमएस कलेठा ने संदर्भ दाताओं का आभार व्यक्त किया और व्यायाम शिक्षकों से आग्रह किया कि इस परीक्षण के पश्चात आप अपने विद्यालय, जिले और राज्य की अच्छी फुटबॉल की टीम तैयार कर सकेंगे. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्ति की कि व्यायाम शिक्षकों ने विषम परिस्थितियों में भी इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया और सबका आभार व्यक्त किया.
अंत में प्राचार्य महोदय और डाइट की अन्य प्रवक्ता गणों के द्वारा संदर्भ दाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और साथ ही फुटबाल प्रशिक्षण में प्रतिभा करने वाले सभी व्यायाम शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए.
इन तीन दिवस में विनय किमोठी जो इस कार्यक्रम के समन्वय ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कार्यक्रम का संचालन भी किया इस अवसर पर डायट, डॉ. धनेन्द्र लिंगवाल, डॉ. जितेन्द्र राणा, डॉ. जगमौहन पुण्डीर, जगमौहन कठैत और डॉ. अरविंद सिंह ने विचार व्यक्त किये। सभी व्यायाम शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को बहुत ही उपयोगी और लाभकारी बताया और डाइट से अपेक्षा की की हर वर्ष प्रति खेलों पर भी इस प्रकार के प्रशिक्षकों का आयोजन किया जाए, इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक महिपाल लिंगवाल, सुरेन्द्र रावत, योगेन्द्र पटवाल, विवेक कपरवान,भण्डारी, दुर्गेश बर्त्वाल , रोहित चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किये।