Three-day Scout Guide Training Camp launched

कीर्तिनगर : टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकिय इंटर कॉलेज डांगचौरा में आज 14 मई 2022 को तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सोवन सिंह पंवार, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत कीर्तिनगर की अध्यक्षा श्रीमती कैलाशी जाखी एवं आमन्त्रित अतिथि जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख विपिन कंडारी, पत्रकार रणजीत सिंह जाखी व खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर, एसएस नेगी, प्रधानाचार्य राजकिय इंटर कॉलेज धधी घंडियाल, शिक्षक प्रतिनिधि शिव सिंह नेगी, ब्लॉक सचिव श्रीमती अंजू रानी शर्मा, प्रधानाचार्य डीपी फोंदनी सहित कीर्तिनगर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड एवं प्रशिक्षक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पंवार ने कहा कि स्काउट एंड गाइड्स को समाज से कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। अतिथि श्रीमती कैलाशी जाखी ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स के अंदर ऐसे शिविरों के माध्यम से नैतिकता का विकास होता है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. एसएस नेगी ने कहा कि स्काउट एंड गाइड के इस प्रशिक्षण शिविर में चरित्र निर्माण के साथ ही रचनात्मक कार्यों में अभिरुचि व कौशल विकास की गतिविधियों को सीखने से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होगा।

इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्मृतिचिह्न, स्कार्फ के साथ स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन शिक्षकों के मंडलीय संरक्षक शिव सिंह नेगी ने किया। जबकि धन्यवाद उद्बोधन प्रधानाचार्य डीपी फोंदनी ने किया।

भारत स्काउट गाइड की ब्लॉक सचिव श्रीमती अंजू रानी शर्मा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्काउट गाइड्स ने शानदार मार्च पास्ट कर अभी अतिथियों का मन मोह लिया।

स्काउट प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार एवं झंडागान के बाद मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित हुईं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी विद्यालय के शिक्षक शिशुपाल चौधरी द्वारा करवाई गई।

इस अवसर पर शिक्षक जगदीश रावत, विनोद ममगाईं,  राहुल भट्ट, सुमित सेमवाल, श्रीमती सुमित्रा रावत सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेन्द्र तिवारी ने किया।

उद्घाटन के बाद टोली निर्माण एवं प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ एवं तत्पश्चात गांठ बांधना सिखाया गया। रात्रि भोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी।