coronavirus-covid-19

श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब छोटे शहरों/कस्बों में भी कोरोना के मामले आने लगे हैं। बुधवार को श्रीनगर के भक्तियाना क्षेत्र से सटे एक मोहल्ले में दो बच्चों सहित एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों को बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। तहसील प्रशासन की टीम द्वारा एतिहातन आसपास के 17 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला अपने 9 साल की बेटी व 6 साल के बेटे को लेकर ऋषिकेश से 14 जुलाई को श्रीनगर लौटी थी। दो दिन बाद 16 जुलाई को ऋषिकेश में महिला के पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने उक्त महिला के पूरे परिवार की स्क्रीनिंग कर उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर में आइसोलेट कर दिया था. साथ ही उनके कोरोना सैंपल जाँच के लिए भेज दिए थे। आज बुधवार सुबह महिला तथा उसके दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि परिवार के दो अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केपी सिंह ने बताया कि जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।