nadi-me-dubane-se-3-yuvak-m

पौड़ी गढ़वाल: खिर्सू ब्लाक के ग्वाड़ गांव के तीन युवकों की पैठाणी के निकट बनास पुल के करीब नयार नदी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को ग्वाड़ गांव के सात युवक घूमने के लिए पैठाणी से दो किलोमीटर आगे बनास पुल के करीब गए थे। सभी युवक नदी में उतर कर नहाने लगे। बताया जा रहा है कि सभी युवक नहाकर नदी से बाहर निकल गए थे। लेकिन कपड़े बदलते वक्त एक लड़के का अचानक पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचाने को दो और लोग नदी में कूद गए, और तीनों एक दूसरे को बचाने की जद्दो जहद में नदी में डूब गए। मृतकों में गुरुदेव सिंह पुत्र ठाकुर सिंह, नवीन सिंह पुत्र जगमोहन सिंह, प्रदीप पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्वाड़ गांव, खिर्सू शामिल हैं। मृतक गुरुदेव सिंह सेना में था जबकि दो अन्य प्राईवेट नौकरी करते थे। सभी युवक 22 से 24 वर्ष की उम्र के बताये जा रहे हैं।

घटना बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया गया है। एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से ग्वाड़ गांव में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें

समाज सेवा ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है श्रीनगर गढ़वाल की शिक्षिका संगीता कोठियाल फरासी ने