masood-azhar-is-alive

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने इसकी पुष्टि की है। भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है. भारत लंबे समय से मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने की मांग कर रहा था. इसको लेकर भारत ने कई बार संयुक्त राष्ट्र में अपील की, परन्तु हर बार उसे बचाने के लिए पाकिस्तान के साथ चीन आकर खड़ा हो जाता था. जिसके चलते मसूद हर बार ब्लैक लिस्ट होने से बच जाता था. परन्तु इस बार चीन ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं देकर उसे बड़ा झटका दे दिया. जिसके चलते UN ने जैश सरगना मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है. आतंकी मसूद अजहर पर भारत में संसद पर हमला, पुलवामा हमला और पठानकोट हमला सहित कई बड़े आतंकी हमले कराने का आरोप है.

पुलवामा में आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद का आका मुखिया मसूद अजहर ही है. इस हमले में CRPF के 40  जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ाई सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी, 15 कमांडो शहीद