नैनीताल

नैनीताल: सरोवरनगरी नैनीताल इस समय पर्यटकों से खचाखच भारी पड़ी है। हालाँकि ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन का यह आखिरी सप्ताह है। परन्तु आज भी माल रोड और नैनी झील मे सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं नगर के निकटवर्ती पर्यटन स्थलों-लवर्स प्वाइंट, टिफिन टॉप, स्नो व्यू, लेक व्यू प्वाइंट और हिमालय दर्शन आदि आस पास के  पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की भारी भीड़ रही, पर्यटकों ने यहां नगर के बदलते व सुहावने मौसम का आनंद उठाया। इधर नैनीताल पुलिस को लगातार तीसरे दिन नगर के सभी पार्किंग स्थल, खासकर फ्लैट्स मैदान के निर्धारित पार्किंग से बाहर के क्षेत्र के भी भर जाने के बाद पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाइपास में रोकना पड़ा। एएसपी हरीश चंद्र सती ने बताया कि रोके गये वाहनों में आये सैलानियों के लिए शटल वाहनों की व्यवस्था की गयी है।

शहर से 5 किमी दूर हिमालय दर्शन में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाते सैलानी।

उल्लेखनीय है कि ईद के बाद पुलिस ने दो पहिया और चार पहियों का नगर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था, और केवल नगर के होटलों में बुकिंग वाले सैलानियों को ही वाहनों से आने दिया जा रहा था, किंतु इधर पिछले सप्ताह भीड़ कुछ छंटने के बाद वाहनों को नगर में आने दिया जाने लगा था, और शटल वाहन भी बंद कर दिये थे। बुधवार के बाद से पुलिस को फिर से प्रतिबंध वाली व्यवस्था शुरू करनी पड़ी है, जो अब भी जारी है। आगे माना जा रहा है कि सोमवार से मैदानी क्षेत्रों में गर्मियों व ईद की लंबी छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद पर्यटकों की संख्या में कमी आ सकती है।