देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को गढ़ी कैन्ट स्थित एक स्थानीय होटल में उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद जसवन्त सिंह रावत पर बनी फिल्म ‘‘72 आवर्स‘’ (72 hours martyr who never died) के ट्रेलर लॉन्च में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महावीर चक्र विजेता जसवन्त सिंह रावत ने 1962 में चीन के साथ युद्ध के दौरान अदम्य साहस व वीरता का परिचय दिया व अकेले ही 300 चीनी सैनिकों को मार गिराया। जसवन्त सिंह जी जैसे वीरों के कारण उत्तराखण्ड को वीरभूमि कहा जाता है। वीर सैनिक सदैव अमर होते है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड में फिल्मों के निर्माण व शूटिंग को प्रोत्साहित करने हेतु मिशन मोड पर कार्य कर रही है। महेश भटट, राजकुमार सन्तोषी, राजा मौली, जैसे बड़े निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों को शूंटिग उत्तराखण्ड में करने की योजना बना रहे है। फिल्म को ’72 आवर्स मारट्यर हू नेवर डाइड’ नाम दिया गया है। जेएसआर प्रोडक्शन हाउस ने शहीद जसवंत सिंह रावत की जिंदगी पर ये फिल्म तैयार की है। इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर अविनाश ध्यानी हैं। श्रीनगर गढ़वाल के ऋषि भट्ट ने इस फिल्म में संवाद लिखे हैं और अभिनय भी किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में वास्तविकता दिखाने के लिए इसकी शूटिंग उत्तराखंड में ही करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर भी की गई है। इसके अलावा देहरादून के एफआरआई में भी इस फिल्म की कुछ शूटिंग हुई थी। करीब एक साल की शूटिंग के बाद अब फिल्म लगभग तैयार है। फिल्म को 18 जनवरी 2019 के दिन रिलीज करने की संभावना है।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, फिल्म ‘‘72 आवर्स‘’ के यूनिट व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।