rajkiya shikshak sangh uttarakhand

Dehradun News: उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन की मांग पर आज महानिदेशक स्कूली शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शिक्षकों का यात्रा अवकाश बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है। बतादें कि बीते 4 अगस्त को शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के साथ राजकीय शिक्षक संगठन के साथ हुई बैठक में यात्रा अवकाश बहाल किए जाने पर शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने सहमति प्रदान की थी. आज शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा साल में शिक्षकों को एक बार मिलने वाली यात्रा अवकाश को बहाल किया गया है.

इस सुविधा को 2018 में समाप्त कर दिया गया था। आज इसे बहाल कर दिया गया है। अब साल में एक बार शिक्षक यात्रावकाश पूर्व की भांति ले सकेंगे। अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने इसके लिए शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत और डीजी बंशीधर तिवारी का आभार व्यक्त किया।

शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने किया आश्वस्त

सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय के स्कूली शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के साथ बैठक हुई। जिसमें शिक्षकों की मांग पर विस्तार से चर्चा हुई। राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि एक घण्टे तक हुई बातचीत में शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आश्वस्त किया है कि पदोन्नति की बाधा शीघ्र ही दूर की जाएगी। कहा कि पदोन्नति को लेकर एक-दो दिन में स्पष्ट निर्णय लिया जाएगा। साथ ही दुर्गम से सुगम में शिक्षकों के विकल्प से हुए तबादलों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। दुर्गम से सुगम में जिन साथियों को विकल्प स्तर से तथा जो विकल्प नहीं भर पाए उनका निस्तारण हेतु आश्वस्त किया और राजकीय शिक्षक संगठन से ऐसे शिक्षकों की सूची भी मांगी गई है।

शिक्षा मंत्री से भी हुई फोन पर हुई बात

संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षा मंत्री के साथ भी आज उनकी फोन पर बातचीत हुई है जिसमें उन्होंने शिक्षा मंत्री से जल्द ही अंतर मंडलीय हस्तांतरण वन टाइम सेटलमेंट तथा स्टेट कॉडर करने की मांग की है।