Vande Bharat Express: उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो गया है। मंगलवार को ट्रायल के लिए वंदे भारत ट्रेन सुबह दिल्ली के आनंद विहार से वाया सहारनपुर होते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां अधिकारियों ने उसका निरीक्षण किया। जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रायल किया गया।
मंगलवार को जैसे ही वंदे भारत ट्रेन देहरादून स्टेशन पर पहुंची तो वहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। जब इसे ट्रायल रूट पर रवाना किया गया तो इसको देखने के लिए देहरादून के आसपास से लोगों का हुजूम उमड़ रहा था। आसपास के लोग वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। लोगों की उत्सुकता का ये आलम था कि ट्रेन के ट्रायल पर ही स्टेशन पर भीड़ लगी थी। सजी ट्रेन को देखने के लिए आसपास के कई लोग वहां पहुंचे हुए थे और कई लोग लगातार आ रहे थे। कुछ लोग ट्रेन के साथ सेल्फी खिंचवाना रहे थे, तो कोई ट्रेन के अंदर जाकर वहां का जायजा ले रहे थे। वंदे भारत रेल को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हुई थीं।
ट्रायल रन के बाद 25 मई से इस ट्रेन का देहरादून नई दिल्ली के बीच विधिवत संचालन होगा। इस ट्रेन के द्वारा वाया हरिद्वार देहरादून-नई दिल्ली का सफर अब आधे समय में पूरा होगा। देहरादून से पूर्वाह्न 11 बजे चलकर ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने का प्रस्तावित समय दोपहर 12 बजे है। हालांकि स्थानीय रेलवे प्रशासन को अभी रेलवे बोर्ड से ट्रेन के विस्तृत शेड्यूल का इंतजार है। 8 कोच की यह ट्रेन 570 यात्रियों को लेकर देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून के रूट पर चलेगी। देहरादून से हरिद्वार तक ट्रेन की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा, हरिद्वार से लक्सर तक 110 किलोमीटर प्रति घंटा, लक्सर से सहारनपुर तक 105 किलोमीटर प्रति घंटा और सहारनपुर से आनंद विहार तक 110 किमी प्रति घंटा रहेगी।
फिलहाल देहरादून से नई दिल्ली के बीच शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी, देहरादून-इंदौर, उज्जैनी, नंदा देवी एसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें संचालित हो रही है। इन ट्रेनों को 314 किमी का सफर तय करने में करीब छह घंटे लगते हैं। शताब्दी सरीखी तेज रफ्तार ट्रेन भी देहरादून से दिल्ली पहुंचने में पांच घंटे पचपन मिनट लेती है।
स्थानीय रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वाया हरिद्वार वंदे भारत, देहरादून-नई दिल्ली का सफर आधे समय में पूरा करेगी। यानी तीन से साढ़े तीन घंटे में ट्रेन 314 किमी का सफर तय करेगी। 160 किमी प्रतिघंटा इसकी औसत स्पीड होगी। इस ट्रेन का रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ आदि स्टेशनों पर ठहराव प्रस्तावित है। 16 कोच की इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन में एसी चेयर कार के अलावा एसी एक्जीक्यूटिव कार भी है। एसी चेयर कार का किराया 900-1000 रुपये और एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1400 रुपये के आसपास प्रस्तावित है।