कल्जीखाल : विकास खण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत डांगी में आज कोरोना महामारी से दिवंगत हुए सहायक नोडल अधिकारी एवं राइका पुरियाडांग में प्रवक्ता अनिल चौहान को ग्राम पंचायत भवन डांगी में श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही उनके नाम से पंचायत भवन में वृक्ष रोपण भी किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान भगवान सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में खण्ड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश भारद्वाज ने शिक्षक परिवार के प्रति सवेदना व्यक्त की। वहीँ शिक्षक नेता जयदीप रावत ने दिवंगत अनिल चौहान के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके प्रति अपनी सवेदना व्यक्त करते कहा कि शिक्षक अनिल चौहान का यूँ चले जाना शिक्षा जगत के बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामरी के दौरान प्रदेश के बहुत से शिक्षक एवं शिक्षिकाएं दिंगवत हुए हैं,  उन सभी को भी श्र्द्धांजलि दी गई।

वहीँ राइका पुरियाडांग के प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे साथ अब शिक्षक अनिल चौहान की अब यादे रह गई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक चौहान अपने कार्य के प्रति बेहद सवेदनशील थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राउमा डांगी यशवंत बिष्ट, नोडल अधिकारी जगत सिंह रावत, सहायक नोडल अधिकारी अरविंद कुमार, पीटीआई डांगी उमेश पाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कुमारी विद्यावती, ग्राम प्रहरी मनमोहन रावत, वरिष्ठ नागरिक विनोद चौहान, शिशुपाल सिंह चौहान, लखन सिंह रावत, श्रीमती विद्यावती बिष्ट, रेखा देवी, युवा मंगल दल अध्यक्ष विनोद कुमार, वृजभूषण लिंगवाल आदि ने भी स्वर्गीय अनिल चौहान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। श्र्द्धांजलि सभा मे दो गज दूरी और मास्क जरूरी का पालन करते हुए सभी लोगों ने कोरोना के दौरान प्रदेश में दिंगवत हुए लोगों की आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। सभी ने दिवंगत शिक्षक अनिल चौहान के कुशल व्यवहार एवं कार्यो पर चर्चा करते हुए उन्हें याद किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी जगमोहन डांगी ने किया।