truck overturned on scooty rider

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर थानाक्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10 बजे कीर्तिनगर से कुछ दूर बगवान-भल्लेगांव के समीप रेलवे का सामान लेकर देवप्रयाग की ओर जा रहा सीमेंट से भरा ट्रक अचानक सड़क पर पलट गया। ट्रक के अचानक पलटने से वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार के ऊपर ट्रक में रखे सीमेंट के बड़े-बड़े सेगमेंट गिर गए। जिससे स्कूटी सवार सेंगमेंट के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 10 बजे देवप्रयाग की ओर जा रहा सीमेंट से भरा ट्रक सेगमेंट की बेल्ट खुलने के कारण बीच हाईवे पर पलट गया। जिससे उसमें रखा भारी सामान मलेथा की ओर आ रहे स्कूटी सवार के ऊपर गिर गया। जिसमें स्कूटी सवार 48 वर्षीय गोविंद सिंह चैहान, निवासी भल्लेगांव की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेलवे काम में लगी एलएंडटी कंपनी व प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए तीन घंटे तक शव को घटनास्थल से नहीं उठने दिया।

स्थानीय लोगों ने इसे कंपनी की लापरवाही बताते हुए मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने, परिवार के सदस्य को नौकरी दिए जाने व परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची कीर्तिनगर एसडीएम, पुलिस व एलएंडटी कंपनी के प्रतिनिधियों ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित लोगों ने कहा कि शव को तब तक नहीं उठने दिया जाएगा, जब तक लिखित में उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए एलएंडटी कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल दो लाख रूपए की राशि प्रदान की गई। एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि एलएंडटी कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से आक्रोशित लोगों की मांग पर परिजनों को लिखित में परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार रोजगार दिए जाने व मुआवजे के रूप में कंपनी का ट्रांसपोर्ट का काम कर रही एजेंसी द्वारा 20 लाख रूपए दिए जाने व मृतक की पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दिए का आश्वासन दिया गया है। आश्वासन मिलने के बाद ही लोगों ने शव को घटनास्थल से उठने दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।