sanjay-sharma-darmoda

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रसिद्द समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा को उत्तराखंड बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके गृह जनपद रुद्रप्रयाग से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है। संजय शर्मा दरमोड़ा को उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत होने पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर बीते रविवार को उत्तराखंड के सामाजिक संगठनों एवं नई पहल नई सोच संस्था के द्वारा नई दिल्ली के पंचकुइया रोड स्थित गढ़वाल भवन में भव्य स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं से जुड़े सैकड़ों लोगों ने संजय दरमोड़ा का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर संजय शर्मा दरमोडा ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को उत्तराखंड राज्य में प्रदेश, जिला व मंडल स्तर पर और सशक्त करने का संकल्प लिया है। साथ ही प्रधानमंत्री के अनेकों विकास कार्यों, सरकार की सभी उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुँचाने का प्रण लिया।

सम्मान समारोह में नई पहल नई सोच टीम से प्रभा बिष्ट, संजय चौहान, सुभाष गुसाँई, बिजेंद्र पंत, अंकिता भट्ट, मीना कंडवाल, कल्पना डोभाल चौहान, राकेश रावत, गीता मनराल, रामकुमार मनराल, नारायणी महिला शक्ति संगठन बुराड़ी दिल्ली, अध्यक्ष संतोष मड़वाल, उपाध्यक्ष बीना गुसाँई, माँ जवलपा म्यूज़िक अध्यक्ष बाल किशन थपलियाल, धनसिंह कैंतुरा धारकोट, ग्राम सुधार समिति रुद्रप्रयाग, दिल्ली बुराड़ी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति के अध्यक्ष आंनद सिंह भंडारी, महासचिव शाकम सिंह रमोला, आरके पुरम सांस्कृतिक एवँ भ्रात मण्डल आरके पुरम दिल्ली, अध्यक्ष सुनील पोखरियाल, संरक्षक भास्करानंद कुकरेती, केशवा स्वरूप बाल ब्रह्मचारी महाराज, ऋषिकेश जनार्दन आश्रम दण्डी बाड़ा त्रिवेणी घाट, दिग्विजय सिंह लक्षर, हरिद्वार, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष महाकौथिग, स्यारा रिटेल के दीपक ध्यानी, भाजपा कार्यकर्ता उदय ममगाई राठी, बेदीखाल महोत्सव प्रावसी सेवा समिति संरक्षक सर्वेशवर बिष्ट, सलाहकार सुभाष नौटियाल, हरीश बहुगुणा निर्मोही कल्याण इंटरप्राइजेज अल्मोड़ा आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने संजय दरमोड़ा को प्रदेश कार्यसमिति में जिम्मेदारी मिलने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए शुभकानाएं दी।