tehri-lake-Two-bodies-found

नई टिहरी: टिहरी जनपद के जाखणीधार ब्लॉक में तीन नवम्बर की रात को पीपलडाली के समीप टिहरी झील में डूबे ट्रक और उसमें सवार तीन लोगों में से दो लोगों के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए हैं। बतादें कि 10 दिन पहले तीन नवंबर की रात को चंबा के पाटा गांव से खोला गांव जा रहा एक मिनी ट्रक पीपलडाली के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर टिहरी झील में समा गया था। ट्रक में सवार एक व्यक्ति राकेश लाल छिटक कर किसी तरह बच गया था, जबकि ट्रक में सवार अन्य तीन लोग तब से लापता चल रहे थे।

पिछले 10 दिनों से पीपलड़ाली के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से लापता हुए तीन व्यक्तियों के शवों को ढूंढने का काम नेवी के गोताखोरों को सौंपा गया था। पिछले चार दिनों से अधिक समय से गोताखोर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और उसमें बैठे लोगों की टिहरी झील में तलाश कर रहा था। सेना के गोताखोरों के द्वारा काफी प्रयास किये जाने पर भी कोई शव नही मिल पाया।

परन्तु घटना के 10 दिन बाद मंगलवार सुबह टिहरी पीपलड़ाली (घटना स्थल) के पास झील के किनारे स्थानीय लोगों ने दो शव तैरते हुए देखे। जल पुलिस, स्थानीय पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकाला गया। मृतकों की उनके परिजनों के द्वारा उनकी पहचान की गयी है। जिनमें तेजपाल पुत्र ज्येठा लाल उम्र 25 वर्ष व सुरेश लाल पुत्र भरत लाल उम्र 35 वर्ष ग्राम खोला, पट्टी धारमण्ड़ल की पहचान की गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जबकि ट्रक चालक अनिल भण्ड़ारी अभी भी लापता है।