Ma Bhubaneswarwari Temple, Bilkhet

बिलखेत सतपुली : मां भुवनेश्वरी मंदिर, सांगुड़ा, बिलखेत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संयोजित एवं भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान कौलागढ़ द्वारा 23, 24 अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के दूसरे सत्र में कल्पवृक्ष किसान क्लब के ध्येय गीत- “हमारा तीर्थ हमारा गांव” से कार्यक्रम शुरू किया गया। सत्र का संचालन लक्ष्मण सिंह रावत (DFO पौड़ी गढ़वाल), डॉ. एनके शर्मा,  SSA Head, IISWC, डॉ. धर्मवीर सिंह (प्रधान वैज्ञानिक मृदा), डॉ. आशीष गुसाईं (CHC घंडियाल), अभिनव नेगी (कल्पवृक्ष निर्देशक) आदि उपस्थिति में किया गया।krishak-karyshala

कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक मृदा, डॉ. डीवी सिंह ने कृषि के क्षेत्र में अपने संस्थान द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने चकराता स्थित सैंज और हटाल गांव की कृषि क्षेत्र की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि उनके संस्थान के सहयोग से सैंज और हटाल गांव के किसानों की आजीविका संवर्धन के लिए कृषि आधारित मॉडल विकसित किए गए। जिससे गांव के किसानों की आजीविका में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने पर्वतीय गाँवों में आजीविका संवर्धन के लिए सामुदायिकता की आवश्यकता का विस्तृत वर्णन किया तथा उनके संस्थान द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके द्वारा प्राप्त सफलताओं को PPT के माध्यम से प्रदर्शित किया। DFO पौड़ी गढ़वाल, लक्ष्मण सिंह रावत ने वानिकी के द्वारा आजीविका संवर्धन के और विभिन सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान डॉ० आशीष गुसाईं, इंचार्ज, CHC घंडियाल, ने स्वास्थ्य, स्वच्छता,  प्राथमिक चिकित्सा तथा संतुलित आहार के प्रति किसानों को जागरूक किया। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित विभिन्न प्रक्रियाओं और बेसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए कहा. तथा शारीरिक स्वास्थ्य की कुछ घरेलू और प्राचीन प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया।

कल्पवृक्ष द्वारा बिलखेत, बूंगा, घिरोली, मरोड़ा, चोपड़ा,  देहरसन, तिलिया आदि गाँवों के लिए एक ट्रैक्टर प्रदान किया गया जिसका उदघाटन डॉ० एन० के० शर्मा जी और BDO कल्जीखाल ब्लॉक कीर्ति बल्लभ सिंह नेगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर किसानों को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए।