देवप्रयाग : नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता विषय पर नेहरू युवा केन्द्र टिहरी गढ़वाल तथा नमामि गंगे के तत्वाधान में दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हुआ. जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या अर्चना धपवाल ने जिला युवा अधिकारी ए०के० सिंह, जिला परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल, ब्लाक कोर्डिनेटर स्वाति मलिक एवं विजय सेमवाल आदि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. शीतल वालिया ने नमामि गंगे परियोजना का विस्तृत परिचय देते हुए गंगा के जल के महत्व पर जानकारी दी। डॉ. आदिल कुरैशी ने गंगा के उदगम स्थल तथा जैव विविधता के विषय पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया। इसके पश्चात् डॉ. जी०पी० थपलियाल ने वेस्ट मैनेजमेंट के पुनः प्रयोग पर विचार रखे तथा कहा कि कचरे को नष्ट करने की बजाय इसे रिसाइकिल करके पुनः उपयोगी बनाया जा सकता है।

महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाया तथा कार्यक्रम में सहभागिता की। उक्त कार्यक्रम में निम्न शिक्षक उपस्थित रहे- डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. लीना पुण्डीर, डॉ. सोनिया, डॉ. मनीषा, डॉ. रन्जू उनियाल, डॉ. सरिता पंवार, डॉ. सृजना राणा, डॉ. प्रतीक गोयल, डा कृष्ण चन्द्र मिश्रा, डॉ. पारूल, कुमारी प्रियंका आदि।