बीरोंखाल: उत्ताराखंड में पौड़ी जनपद के बीरौखाल ब्लॉक के अंतर्गत शुक्रवार सुबह स्कूल जाते समय दो छात्रायें पूर्वीनयार नदी में बह गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बीरोंखाल प्रखंड अंतर्गत ग्राम बापता की तीन छात्राएं रोजाना की तरह पूर्वी नयार नदी में लकड़ी से बने अस्थायी पुल से होकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिंवई जा रही थी. तीनों छात्राओं ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था। तभी अचानक एक छात्रा का पांव फिसल गया और वे तीनों पुल से नीचे गिरकर नदी में बह गयी. इसी बीच कक्षा छः में पढ़ने वाली एक छात्रा छिटक कर नदी से सुरक्षित निकल गयी। जबकि दो अन्य छात्राएं अम्बिका पुत्री सुरेश सिंह और कक्षा छह की छात्रा नेहा पुत्री शिशुपाल सिंह नदी के तेज बहाव में बह गई।

घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण काफी दूर जाकर छात्रा को नदी से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरोंखाल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद जल पुलिस ने तीसरी लापता छात्रा की तलाश में कई घंटे तक अभियान चलाया, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया। तीनों छात्राएं ग्राम बापता की बताई जा रही है. घटना जिंवई बाजार के ठीक नीचे पूर्वी नयार नदी में सुबह करीब 8.30 बजे के लगभग हुई।
यह भी पढ़ें: