Heavy Rainfall in Dehradun: उत्तराखंड में इस साल मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। खासकर राजधानी देहरादून में तो पिछले दो महीनों से आये दिन आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश के कारण देहरादून में सभी नाले उफान पर हैं। आज दोपहर में भी देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते राजधानी के कई जगहों पर सड़कों पर सैलाब आ गया। इसी दौरान कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंद्रबनी क्षेत्र में बरसाती नाले में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। पानी के तेज बहाव में स्कूल से लौट रहे दो बच्चे बह गए। आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया। दोनों बच्चे शांति विहार के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर शांति विहार निवासी दो बहनें 15 वर्षीय कृष्णा और 12 वर्षीय चांदनी अपने भाई को लेकर स्कूल से वापस आ रही थी। इसी दौरान चंद्रबनी क्षेत्र में जंगल से भारी मात्रा में पानी सड़कों पर आ गया और पानी के तेज बहाव में स्कूल से लौट रही दोनों बहने बह गईं, जबकि भाई सकुशल बच गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने कृष्णा का सकुशल रेस्क्यू कर लिया, लेकिन चांदनी पानी के तेज बहाव में आगे बह गई। एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू अभियान जारी रखा और कुछ दूर आगे जाकर चांदनी का भी सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद चांदनी नाम की बालिका को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्ची की हालत सही बताई है और परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।